सतीश पूनियां का बयान: “राम मंदिर के लिए 500 साल का संघर्ष, लाखों का बलिदान”…

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राम मंदिर निर्माण में भाजपा की भूमिका की सराहना की, झुंझुनूं उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभाएं कीं

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने झुंझुनूं में उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा और लाखों लोगों ने बलिदान दिया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने डबल इंजन की सरकार के सहयोग से मंदिर निर्माण को संभव बनाया। उन्होंने धारा 370 हटाकर तिरंगे का मान बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम की भी सराहना की और दावा किया कि झुंझुनूं की जनता परिवर्तन के मूड में है।

 

Comments are closed.