जसोल में महिला से लूट का मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद…

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ा, मोबाइल और नकदी की जब्ती

बालोतरा जिले के जसोल में स्कूटी सवार महिला से लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया मोबाइल, नकदी, और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

घटना का विवरण:
चार नवंबर को पीड़ित ने जसोल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि बालोतरा से खरीदारी के बाद स्कूटी पर घर लौटते समय जसोल फांटा के पास तीन युवक बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और उसकी पत्नी के हाथ में पकड़ी थैली, जिसमें मोबाइल और 12 हजार रुपए नकद थे, छीनकर फरार हो गए। जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच करते हुए रमेश कुमार और जगदीश कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Comments are closed.