पाटन क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति गंभीर रूप से घायल…

डाबला रोड पर हुए हादसे में पुलिस जवान राकेश कुमार यादव और उनकी पत्नी घायल, स्थिति गंभीर

पाटन क्षेत्र के डाबला रोड पर नापावाली के पास शुक्रवार देर शाम एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राकेश कुमार यादव, जो राजस्थान पुलिस में कार्यरत हैं, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शिमली गांव जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सहायता की और घायलों को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया। हादसे के स्थान पर मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई।

 

Comments are closed.