श्री कल्याण चिकित्सालाय, सीकर के रेडियोलॉजी विभाग में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया …

श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज, सीकर के अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार ने सर विलियम कोनार्ड रोंजन की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किये पुष्प अर्पित

श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज, सीकर के अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार ने सर विलियम कोनार्ड रोंजन की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये रेडियौलॉजी विभाग के प्रभारी रामेश्वर बाजिया ने x-ray के जनक रोएण्टजन की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा बताया कि xray की खोज चिकित्सा के क्षेत्र में मानव जाति के लिए वरदान साबित हुई इस उल्लेखनीय कार्य के लिए इनको भौतिकी में प्रथम नोबेल पुरस्कार मिला। साथ ही विकिरणों से सुरक्षा और बचाव के उपायो पर प्रकाश डाला। इस मोके पर कार्डियोलीजिस्ट डॉ जय पुरोहित, प्रभाती लाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेश नागा, सुशीला यादव,धुड़ा राम,श्रवण पचार, विनोद कुमावत,विकास जाखड़, नेमीचंद,सुमित पारीक,प्रदीप बाजिया,पंकज, सहित कई अन्य रेडियोग्राफर मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग में चल रहे पी पी पी मॉडल का विरोध कर रेडियोलॉजी में नियमित कर्मचारियों द्वारा ही सेवाएं प्रदान किये जाने का समर्थन किया।

Comments are closed.