सीकर में ठंड का इंतजार, अगले 4-5 दिन मौसम रहेगा सूखा…

तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ 15 नवंबर के बाद ठंड बढ़ने की संभावना

सीकर जिले में लोगों को ठंड का अहसास अभी थोड़ा और इंतजार करवा सकता है। कृषि अनुसंधान केंद्र, फतेहपुर के अनुसार आज जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार और शुक्रवार को भी तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहा। जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि फिलहाल 15 नवंबर तक कोई प्रभावी वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं होने के कारण तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इसके बाद पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।

 

Comments are closed.