बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव 12 नवंबर को, बाल स्वरूप में दर्शन देंगे…

भव्य सजावट और विशेष सुरक्षा इंतजाम, 13 नवंबर रात 10 बजे तक दर्शन संभव

विश्व विख्यात बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव 12 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा, इस दौरान बाबा बाल स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिर को बेंगलुरु, दिल्ली समेत अन्य स्थानों से आए फूलों से सजाया जा रहा है, जिसमें 30 से अधिक कारीगर जुटे हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान के अनुसार, आज से 13 नवंबर रात 10 बजे तक भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे। मुख्य मेला देवउठनी एकादशी को आयोजित होगा। सुरक्षा के लिए करीब 800 गार्ड और 600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर ने मेले में आतिशबाजी पर रोक लगाई है, और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।

 

Comments are closed.