सूरजगढ़ में हरियाणा के युवक की हत्या: आरोपी गिरफ्तार, टक्कर मारकर हत्या की वारदात…

प्रीतम के परिवार से विवाद के बाद आरोपी नवीन कुमार ने बाइक सवार दोस्त को गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या की

सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के दोबड़ा में हुए हरियाणा के युवक सतीश उर्फ तनेश की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक का दोस्त प्रीतम का भाई है। थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि प्रीतम ने करीब एक साल पहले हरियाणा की युवती से लव मैरिज की थी, जिससे उसके परिवार में नाराजगी थी। इस वजह से प्रीतम अपने घर से दूर लोहारू में मजदूरी करता था।

गुरुवार को प्रीतम अपने गांव दोबड़ा आया था, जहां पर उसका परिवार से विवाद हो गया। इसके बाद, वह अपने दो दोस्तों सतीश और कार्तिक के साथ बाइक पर सवार होकर चला गया। गुस्से में आरोपी नवीन कुमार ने गाड़ी लेकर उन्हें पीछा किया और बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी ने गाड़ी को सतीश पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी और गाड़ी के टायर के निशान भी बरामद किए। मामले में पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या इस हत्या में कोई और लोग भी शामिल थे।

Comments are closed.