पाली में साधु ने पुजारी पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में भर्ती…

महंत सुरेश गिरी पर रंजिश के चलते हमला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाली जिले के नागा बाबा बगीची स्थित गणेश मंदिर में रविवार सुबह महंत सुरेश गिरी (60) पर एक साधु ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के समय मंदिर में आरती हो रही थी। महंत ने जब साधु भवानीशंकर (32) से उसका परिचय पूछा तो वह गुस्से में आ गया और अचानक महंत पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में महंत के गले, सीने, पेट और हाथ पर गंभीर चोटें आईं।

हल्ला होते ही मंदिर में मौजूद अन्य संत और श्रद्धालुओं ने महंत को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर साधु ने उन्हें पीछा नहीं छोड़ा। एक साधु ने लाठी से हमला कर भवानीशंकर को मंदिर से भागने पर मजबूर कर दिया। महंत को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी साधु को पकड़ा और उसकी तलाशी के दौरान जोधपुर के मथुरादास हॉस्पिटल से मिली पर्ची पर उसका नाम भवानीशंकर दर्ज था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रंजिश के कारण यह हमला किया। घटना की जानकारी मिलने पर आईजी प्रदीप मोहन शर्मा भी थाने पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट सहित कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बगीची के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Comments are closed.