विधानसभा उपचुनाव की तैयारीयों को लेकर एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की बैठक…

जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी ने किया संवाद

विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक रविवार को सूचना केंद्र सभागार में आयोजित की गई ।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने कहा कि उप चुनाव के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाए रखते हुए टीम भावना के साथ सौंपे दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें । उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप धैर्य, गंभीरता एवं भय मुक्त होकर अपने कार्यों को अंजाम दें । उन्होंनें कहा कि ईवीएम के मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति तक सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव के लिए की गई पुलिस एवं कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण सजगता एवं दिशा निर्देशों के तहत अपना कार्य करें ।

उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट्स से कहा कि मतदान के दिन अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखें । किसी भी अव्यवस्था होने पर तत्काल निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट व पुलिस टीमें बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य ने सेक्टर मजिस्ट्रेट्स से कहा कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र, एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचंद मीणा, रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव सहित जिले के सभी एरिया मजिस्ट्रेट, सहायक एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।

Comments are closed.