जयपुर में शराब की दुकान पर लूट की कोशिश, CCTV में कैद हुई बदमाशों की करतूत…
बदमाशों ने बोलेरो से टक्कर मारकर तोड़ा दुकान का शटर, सेल्समैन ने बचाई जान
जयपुर के करधनी इलाके में शराब की एक दुकान को लूटने की कोशिश की गई। बदमाशों ने बोलेरो से दुकान के शटर को टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया, लेकिन जब सेल्समैन ने शोर मचाया तो बदमाशों ने गाड़ी से उस पर हमला करने की कोशिश की और फिर भाग निकले। इस पूरी घटना की तस्वीरें CCTV में कैद हो गई हैं, जो पुलिस को बदमाशों की पहचान में मदद कर रही हैं।
घटना का विवरण
माधोराजपुरा निवासी जितेन्द्र सिंह, जो करधनी के गोविंदपुरा में शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, बुधवार रात करीब 12:30 बजे जब वह अपने कमरे में सो रहा था, तब उसने दुकान के शटर को जोर से टकराने की आवाज सुनी। कमरे से बाहर आकर देखा तो सफेद बोलेरो से शटर को दो बार टक्कर मारी जा रही थी, जिसके बाद बदमाशों ने शटर तोड़ दिया।
सेल्समैन ने अपनी जान बचाई
जितेन्द्र ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो बदमाशों ने बोलेरो को उसकी तरफ दौड़ा दिया। वे उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जितेन्द्र किसी तरह साइड में भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इसके बाद बदमाश कालवाड़ रोड की ओर भाग गए।
सीCTV फुटेज से बदमाशों की तलाश
पीड़ित का मानना है कि बदमाश शराब लूटने के इरादे से आए थे। दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में बदमाशों की करतूत रिकॉर्ड हो गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस फुटेज के आधार पर बोलेरो सवार बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
Comments are closed.