चूरू में खुले बोरवेलों को बंद करने की मुहिम, प्रशासन सक्रिय…
रतनगढ़ और सांडवा में खुले बोरवेलों को ढकने की कार्रवाई शुरू
चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर जिले में खुले पड़े बोरवेलों को ढकने का काम तेजी से किया जा रहा है। रतनगढ़ उपखंड में 72 खुले बोरवेलों की पहचान कर उन्हें पीएचईडी के माध्यम से बंद किया जा रहा है, वहीं सांडवा में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।
एसडीएम रामकुमार वर्मा ने बताया कि सभी उपखंड अधिकारियों को खुले बोरवेलों को शीघ्र पहचान कर बंद करने का निर्देश दिया गया है। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि अगर कहीं भी खुले बोरवेल मिले, तो वे संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दें, ताकि इसे जल्द से जल्द बंद किया जा सके।
Comments are closed.