जानलेवा हमले की साजिश में 5600 ग्रुप का सरगना गिरफ्तार…

महेंद्र धींवा ने आरके ग्रुप के साथ मिलकर रची थी साजिश, सुरेश मुवाल पर किया गया था हमला

दादिया थाना पुलिस ने जानलेवा हमले की साजिश रचने के मामले में 5600 ग्रुप के सरगना महेंद्र धींवा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले से दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थानाधिकारी अशोक झाझड़िया के अनुसार, महेंद्र धींवा ने आरके ग्रुप के साथ मिलकर हमला कराने की योजना बनाई थी।

यह घटना 25 नवंबर की है, जब शादी समारोह से लौटते समय सुरेश मुवाल की गाड़ी को 15-20 बदमाशों ने कैंपर और फॉर्च्यूनर से टक्कर मारकर पलटा दिया। सुरेश और उसके साथी पर हमले के दौरान फायरिंग की गई, उनका अपहरण किया गया, और बुरी तरह मारपीट कर उनके पैर तोड़ दिए गए। हमलावर गाड़ी में रखे 8 लाख रुपये भी लूटकर फरार हो गए। मामले की जांच में पुलिस ने महेंद्र धींवा को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.