कलेक्टर रामावतार मीणा ने रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का किया निरीक्षण…

महिलाओं की सुरक्षा और रसोई व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

शनिवार को कलेक्टर रामावतार मीणा ने शहर में नगर परिषद के रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रैन बसेरों में महिला सुरक्षा को लेकर नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए और अन्नपूर्णा रसोई के किचन में सुधार की बात की, जहां उन्होंने ‘इंदिरा रसोई’ नाम के बजाय नया नाम लिखवाने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने रसोई के वाचनालय में फिजिक्स की किताबें होने पर सवाल उठाया और साबुन की व्यवस्था न होने पर सवाल करते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बगड़ रोड स्थित रैन बसेरे और अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार की बात कही।

Comments are closed.