निराश्रित महिला को मिला आसरा…
"नर सेवा नारायण सेवा" के संदेश को साकार करते हुए महिला को "अपना घर आश्रम" में दिलाई जगह
सीकर शहर के कथा वाचक प. भवानी शंकर महाराज ने पुनः नर सेवा नारायण सेवा को साकार करते हुए एक महिला जिसका नाम पिंकी है जो धर्म से मुस्लिम है तथा अनेक प्रकार के बिमारी से ग्रसित तथा मंदबुद्धि होने कारण जिसकी इस भारी ठंड में देखभाल करने वाला कोई नहीं होने के कारण महाराज ने पुलिस प्रशासन से अनुमति लेकर छोटे भाई विशाल पारीक,ओमेद्रं सिंह एवं तरुण के साथ जयपुर स्थित ” अपना घर आश्रम” में छोड़ने का फैसला लिया इसके पुर्व भी महाराज जी के सहयोग से तीन निराश्रित महिला को आसरा मिला हुआ है ।
Comments are closed.