गुर्जर समाज का स्नेह मिलन समारोह…

 समाज सुधार एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा

सांवली रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में रविवार को गुर्जर समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में योगदान के विषय पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।

मुख्य वक्ता डॉ. धीरसिंह धाभाई ने वर्तमान में युवाओं को सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे चुनौतियों का सामना करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

कार्यक्रम में भामाशाहों द्वारा संस्थान में भवन विस्तार, शैक्षिक गतिविधियों और डिजिटल लाइब्रेरी के संचालन के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इससे संस्थान के विकास में मदद मिल सकेगी और छात्रों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।

गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष शैतान सिंह गुर्जर, गुर्जर छात्रावास के अध्यक्ष अर्जुन लाल गुर्जर, समाज कल्याण अधिकारी भंवरलाल गुर्जर, और रामचंद्र चनेजा सहित अन्य वक्ताओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी रतनलाल, महावीर अलगर, रामस्वरूप गुर्जर, सुरज्ञान बोकण, और बनवारी लाल डोई समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.