माकपा ने अमित शाह के बयान के खिलाफ सीकर में किया विरोध प्रदर्शन…

माकपा ने अमित शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की, भाजपा पर मनुस्मृति लागू करने का आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में माकपा ने सीकर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अमित शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की।

पूर्व विधायक पेमाराम ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान के बजाय मनुस्मृति को लागू करना चाहती है, और पार्टी धीरे-धीरे इसके लिए कानूनों का सहारा ले रही है। माकपा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चार राज्यों के चुनाव नहीं करा सकती, और ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रणाली लागू करने की कोशिश कर रही है ताकि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटक सके। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से अमित शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग की, और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो देशभर में उग्र विरोध होगा।

Comments are closed.