सीकर के तबेला मार्केट में महिला के बैग से पर्स चोरी…

नगदी और जेवरात समेत पर्स गायब, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में तबेला मार्केट में खरीदारी करने आई एक महिला के बैग से पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। दादिया निवासी महिला किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 5 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे उनका बैग से पर्स चोरी हो गया, जिसमें 5,000 रुपये नगद, सोने की अंगूठी और कान की बालियां थीं।

महिला ने अपने स्तर पर पर्स की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बाजार के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Comments are closed.