सुलताना में कपड़े की दुकान जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

फरारी के बाद हिसार में मजदूरी कर रहा था आरोपी, पुलिस ने घर से दबोचा

सुलताना पुलिस ने कपड़े की दुकान में आग लगाने के मामले में मुख्य आरोपी गोलू उर्फ चंद्रपाल (21) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 17 नवंबर 2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। घटना के बाद से वह फरार था और जयपुर, गुरुग्राम, और हिसार में मजदूरी कर रहा था।

पुलिस थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि पहले से गिरफ्तार सह-अभियुक्त मनोज से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार रात दबिश देकर आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया। आरोपी पर जसरापुर निवासी करण सिंह ने मामला दर्ज कराया था।

Comments are closed.