झुंझुनूं के आबूसर में हस्तशिल्प व पर्यटन मेले में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए हावी…

महिला मटका दौड़, रस्साकशी और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया

झुंझुनूं के आबूसर स्थित शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में बुधवार को परंपरागत ग्रामीण खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिला मटका दौड़ में पूनम कुमारी पहले, नीतू दूसरे और सुधीरा तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं रस्साकशी के महिला वर्ग में कमला रेवाड़ पार्टी और पुरुष वर्ग में नंदेश्वर महादेव दुर्जनपुरा की टीम विजेता रही।

इसके अलावा शाम को महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें न्यू राजस्थान बालिका कॉलेज प्रथम, रामादेवी महिला पीजी कॉलेज द्वितीय और नौरंगराम दयानंद ढूकिया नर्सिंग कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Comments are closed.