टीबड़ा अस्पताल में महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित…
गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी और स्वास्थ्य देखभाल पर जोर
बसंत विहार स्थित टीबड़ा अस्पताल में शनिवार को महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नीति अग्रवाल ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार की नींव रख सकती है।
शिविर में मां योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी की गई। डॉ. नीति अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
Comments are closed.