सीकर की दादिया थाना पुलिस ने इलाके के तारपुरा हवाई पट्टी पर देशी पिस्टल लेकर घूम रहे एक बदमाश को किया गिरफ्तार

तारपुरा हवाई पट्टी पर देशी पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया

सीकर की दादिया थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इलाके के तारपुरा हवाई पट्टी पर देशी पिस्टल लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज सिंह पर पूर्व में दो मामले सीकर के उद्योग नगर थाने में भी दर्ज हैं।

SHO अशोक कुमार झाझड़िया के अनुसार, 18 जनवरी को दादिया थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुशलपुरा निवासी मनोज सिंह तारपुरा हवाई पट्टी पर हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची, जहां एक संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया।

जब उसकी तलाशी ली गई, तो बेल्ट के नीचे एक देशी पिस्टल मिली। पुलिस ने आरोपी मनोज सिंह (29) पुत्र किशोर सिंह निवासी शिवनगर तन कुशलपुरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पूर्व में सीकर के उद्योग नगर थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Comments are closed.