चिरंजीव राव बोले, वन नेशन-वन इलेक्शन नीति अलोकतांत्रिक…
सीकर में कांग्रेस की बैठक, संभाग बहाली और संगठन मजबूती पर जोर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी चिरंजीव राव ने वन नेशन-वन इलेक्शन और वन स्टेट-वन इलेक्शन की नीति को अलोकतांत्रिक और अप्रासंगिक बताया। उन्होंने इसे सरकार की साजिश करार देते हुए कहा कि यह पंचायती राज और नगरीय निकाय संस्थाओं को कमजोर कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की कोशिश है। राव ने सीकर के इंदिरा गांधी भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह नीति देश में लागू होना लगभग असंभव है।
उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात कही और गुटबाजी की खबरों को खारिज कर एकजुटता का दावा किया। बैठक में पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, महासचिव विशाल जांगिड़, और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
संभाग और जिले की बहाली पर जोर
जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि नीमकाथाना जिले और सीकर संभाग का दर्जा रद्द करना जनता के साथ अन्याय है। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन तेज करेगी।
Comments are closed.