झुंझुनूं में मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की बैठक…

झुंझुनूं में प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी और सम्मेलन की चर्चा

झुंझुनूं में मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की बैठक चूरू रोड स्थित एक निजी स्कूल परिसर में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें बच्चों के प्रतिशत निर्धारण समिति, कार्यक्रम प्रबंधन समिति, प्रचार समिति और वित्त समिति शामिल हैं।

बैठक में ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी के गठन और मई-जून में मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर फ्रंट के अध्यक्ष इंजीनियर इब्राहिम खान सहित विभिन्न सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने आगामी आयोजनों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Comments are closed.