पटवारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी…

दस सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों ने जारी रखा आंदोलन

दस सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। पटवार संघ की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर विरोध रैली निकाली गई।

पटवारियों की मांगों के समर्थन में गिरदावर संघ ने भी एक दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर हड़ताल में भाग लिया। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह खीचड़ ने बताया कि मुख्य मांगों में गिरदावरी एप में संशोधन करवाना, सरकार द्वारा बनाए गए एप में सर्वेयर की नियुक्ति न करना, भू-अभिलेख निरीक्षक पद की डीपीसी और नायब तहसीलदार पद से संबंधित लंबित डीपीसी का शीघ्र निस्तारण करना, 752 नए भू-अभिलेख निरीक्षक पदों का सृजन करना, पटवार भवनों में सुविधाओं जैसे फर्नीचर, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर उपलब्ध कराना, पटवार मंडलों की संख्या बढ़ाना, नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति में कोटा बढ़ाना और हार्ड ड्यूटी भत्ते को 2500 से बढ़ाकर 5000 रुपए करना शामिल हैं।

इस आंदोलन में पटवारियों और गिरदावरों ने तिरंगे के साथ विरोध रैली निकाली। रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर रोड नंबर एक, शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंची।

इसके बाद राजस्थान पटवार संघ की जिला शाखा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष होशियार सिंह खीचड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 10 मांगों के ज्ञापन देते हुए उनकी शीघ्रता से पूर्ति की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र थालौर, विनोद मीणा, विनोद पंघाल, राजेश नेहरा और अजय पूनिया शामिल थे।

Comments are closed.