सीकर में महिला और बच्चे की गुमशुदगी, गैंगरेप और जबरन शादी का मामला भी आया सामने…
24 वर्षीय महिला अपने 15 महीने के बेटे के साथ लापता, 21 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप के बाद जबरदस्ती शादी
सीकर जिले में एक 24 वर्षीय महिला और उसका 15 महीने का बेटा लापता हो गए हैं। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि 26 जनवरी को उसकी पत्नी बिना किसी सूचना के घर से चली गई और अपने साथ बेटे को भी ले गई। परिवार ने कई जगह तलाश की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी जिले में एक और गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें 21 वर्षीय युवती ने गैंगरेप और जबरन शादी का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के दिलसुख और अन्य आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर जबरदस्ती शादी करवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.