सीकर के नानी बीड़ में कच्चे बांध की बार-बार टूटने से किसानों और ग्रामीणों को हुआ भारी नुकसान…

20 बीघा भूमि की फसल बर्बाद, प्रदर्शन कर मुआवजे और स्थाई समाधान की की मांग

सीकर के नानी बीड़ स्थित सुंदर नगर के पास बना कच्चा बांध रविवार तड़के फिर से टूट गया। इस बार बांध का पानी खेतों और घरों में घुस गया, जिससे 20 बीघा में बोई गई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। सरपंच मोहन बाजिया ने कहा कि किसानों की फसल खराब हो गई और नगर परिषद के अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सालासर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

जाम की सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। किसानों ने मुआवजा दिलाने और स्थाई समाधान की मांग की। नगर परिषद ने जेसीबी से मिट्टी डालकर बांध को ठीक किया। कच्चा बांध पानी की अधिक आवक से बार-बार टूट रहा है, खासकर नानी बीड़ डैम से पानी छोड़ने और फतेहपुर रोड से आने वाले पानी की वजह से। इस दौरान, गंदा पानी सुंदर नगर के घरों और खेतों में फैलने से लोगों को नुकसान हुआ। किसानों ने कहा कि उनकी गोभी, धनियां, पुदिना जैसी फसलें बर्बाद हो गई हैं। नगर परिषद ने अब तक पहले के नुकसान का मुआवजा नहीं दिया है। ग्रामीणों ने सोमवार को एडीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें समस्या के समाधान की जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला।

Comments are closed.