गीतांजलि पब्लिक उमावि में स्काउट गाइड शिविर आयोजित…

विद्यार्थियों को अनुशासन, स्काउट नियम व गतिविधियों का दिया गया प्रशिक्षण

गीतांजलि पब्लिक उमावि में कक्षा 7 से 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। संस्था प्रबंध निदेशक विनय गौतम ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी डीओ कुलदीप गोयल व स्काउट मास्टर पारस ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के नियमों और गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया।

शिविर में अनुशासन का महत्व, विभिन्न प्रकार की तालियां बजाने की विधि, स्काउट गीत, प्रार्थना व प्रतिज्ञा आदि की जानकारी दी गई। संस्था चेयरमैन दामोदर गौतम ने स्काउट गाइड गतिविधियों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, जबकि निदेशक गौरव गौतम ने भी अपने विचार साझा किए। शिविर में प्रभारी अध्यापिका ममता गोस्वामी ने सेवाएं दीं।

Comments are closed.