वीर झुंझा जाट की प्रतिमा के 17वें स्थापना दिवस पर 70 प्रतिभाओं का सम्मान…

मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- महापुरुषों की धरोहर को संजोना हमारा कर्तव्य

वीर झुंझा जाट की प्रतिमा का 17वां स्थापना दिवस शनिवार को कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित स्मारक स्थल पर मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भारत के निर्माण में महापुरुषों की तपस्या और बलिदान आधार स्तंभ हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज और देश को समृद्ध बनाना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राजेंद्र भांबू ने की, जिन्होंने नेहरा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा, मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चौबदार, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया, पूर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

70 प्रतिभाओं का सम्मान: समारोह में 8 IAS, IPS, IRS, 10 RAS, 6 IITians, 18 मेडिकल छात्र, 20 प्रगतिशील किसान और 2 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी: मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चौबदार ने वीर झुंझा जाट स्मारक स्थल पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। भामाशाह बीएल रणवा और श्याम सिंह कटेवा ने एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

समारोह का संचालन एडवोकेट विजय हिन्द ने किया, जबकि आर्य समाज के डीवी शास्त्री ने मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

Comments are closed.