सीकर में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, पिता भी घायल…
पार्किंग विवाद में बढ़ा तनाव, आरोपी बाप-बेटे फरार
सीकर के नानी गेट इलाके में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा (17) और उनके पिता कमल शर्मा पर तलवार से हमला किया गया। पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसी नवीन और उसके पिता वल्लभचंद ने नमन की गर्दन और हाथ पर वार किए, वहीं कमल शर्मा की अंगुली कटकर अलग हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हैं। नमन को जयपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी मारपीट की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं।
Comments are closed.