सीकर में बढ़ रहे स्टांप जालसाजी के मामले…
फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की जमीन बेची, अफसरों की लापरवाही उजागर
सीकर में स्टांप जालसाजी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में फर्जी नोटरी से प्लॉट के पट्टे बनाने का मामला सामने आया, जिसके बाद जांच में करोड़ों की जालसाजी का खुलासा हुआ। एक मामले में 10 करोड़ की जमीन फर्जी उपहार पत्र से बेच दी गई, लेकिन पुलिस ने मूल स्टांप न मिलने का हवाला देकर कार्रवाई नहीं की। वहीं, जयपुर की फर्नीचर फर्म ने एक ही स्टांप को स्कैन कर 98 लाख के टेंडर लिए। जांच में दोनों मामलों में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई, डीआईजी ने स्टांप वेंडर का लाइसेंस रद्द कर दिया और फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की है।
Comments are closed.