हॉस्टल में घुसकर हमला करने वाला गिरफ्तार…

लाइब्रेरी में दंपती और बच्चों पर किया था हमला, पुलिस ने 2 घंटे में पकड़ा

सीकर जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने हॉस्टल और लाइब्रेरी में घुसकर दंपती व बच्चों पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 2 मार्च की रात 10:50 बजे, न्यू इंदिरा कॉलोनी स्थित शिव शक्ति लाइब्रेरी में 5-6 हमलावरों ने लोहे के सरिए और डंडों से संचालक दीपक स्वामी पर हमला किया। बीच-बचाव में उनकी पत्नी और बहन को भी चोटें आईं, जबकि कुछ हॉस्टल बच्चों को भी नुकसान पहुंचा। घटना के दो घंटे बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मनजीत ओला (21) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Comments are closed.