इंडियन नेवी में तैनात सीकर का जवान शहीद, तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह पहुंची गांव…

इकलौते बेटे को खोकर बेसुध हुए माता-पिता, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सीकर के जवान लोकेश बुरड़क, जो इंडियन नेवी में तैनात थे, कोच्चि (केरल) में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शनिवार को उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव शिवभजनपुरा लाई गई, जहां तिरंगे में लिपटे बेटे को देख माता-पिता फूट-फूटकर रो पड़े और बड़ी बहन उर्मिला बेसुध हो गई।

लोकेश 7 फरवरी 2020 को आईएनएस द्रोणाचार्य यूनिट में भर्ती हुए थे। 21 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ब्रेन हेमरेज के कारण उनका निधन हो गया। जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी। सेना अधिकारियों ने शहीद की बहन उर्मिला को तिरंगा भेंट किया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

Comments are closed.