अभिनेत्री माहिया दाधीच बेटी सृष्टि रत्न से सम्मानित…
महिला सशक्तिकरण और बेटियों के संरक्षण के लिए योगदान पर मिला सम्मान
बेटियों के संरक्षण व महिला सशक्तिकरण के लिए जिले में कार्य करने वी जागरूक कार्यक्रम आयोजित करने में सीकर निवासी अभिनेत्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिनेत्री माहिया दाधीच को बेटी श्रेष्ठ रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम संयोजक आनन्द सिंह भवानीपुरा, पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा राज्य महिला आयोग राजस्थान की अध्यक्षता एवं विधायक धोद गोवर्धन वर्मा के मुख्य आतिथ्य व पीठाधीश्वर महावीर जति महाराज शिवमठ धाम गाड़ोदा के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ।अति विशिष्ट अतिथि मधु कुमावत, डॉ किरण देवल, ईश्वर सिंह राठौड़ पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर, माधो सिंह चारण ने अभिनेत्री माहिया दाधीच को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। अभिनेत्री माहिया दाधीच को सीकर में सम्मान होने पर शुभचिंतक मित्रगण परिवार के सदस्य ने बधाई और आभार प्रकट किया।
Comments are closed.