कलेक्टर के दौरे से पहले हरकत में आए अधिकारी…

खाचरियावास में सड़कों, नालियों और पेयजल लीकेज की सुध ली

सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की जनसुनवाई और रात्रि चौपाल की सूचना मिलते ही खाचरियावास ग्राम पंचायत व संबंधित विभाग सक्रिय हो गए। महीनों से रुके सड़क और नाली सफाई कार्य पूरे कराए गए, जबकि कई इलाकों में खराब पेयजल पाइपलाइन भी ठीक करवाई गई। ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर के दौरे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया, जिससे कई लंबित कार्य पूरे हुए।

Comments are closed.