सीकर | राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गोपाल फोगावट स्मृति प्रन्यास भवन में बैठक हुई। प्रदेश सभा अध्यक्ष संपत सिंह के नेतृत्व में विभिन्न उपशाखाओं के कार्यकर्ताओं, अध्यक्षों और मंत्रियों ने आयोजन की रूपरेखा, प्रचार-प्रसार व प्रबंधन पर चर्चा की। संयोजक अरुण कुमार महला ने बताया कि बैठक में मिले सुझावों के आधार पर सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
Comments are closed.