जयपुर डिस्कॉम के पूर्व एमडी अर्जुन सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड…

ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार व उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित

सीकर | जयपुर डिस्कॉम के पूर्व प्रबंध निदेशक अर्जुन सिंह को एमएनआईटी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें तकनीकी दक्षता, ईमानदारी, नवाचार और ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

फतेहपुर तहसील के मंडीवाल की ढाणी निवासी अर्जुन सिंह 1973 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में रहे थे और एमएनआईटी के 1978 बैच में सेकंड टॉपर थे। उन्हें राजस्थान विद्युत मंडल में सीधे एईएन पद पर नियुक्ति मिली थी और उन्होंने जयपुर डिस्कॉम में अधीक्षण अभियंता, चीफ इंजीनियर, डायरेक्टर टेक्निकल और एमडी के रूप में सेवाएं दीं।

Comments are closed.