सीकर व्यापार संघ ने बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे…
बोलता बालाजी धाम के पुजारी सुनील तिवाड़ी के नेतृत्व में हुआ कार्य
सीकर | चैत्र मास शुक्ल पक्ष में भीषण गर्मी को देखते हुए सीकर व्यापार संघ ने पक्षियों के लिए मिट्टी के ठंडे पानी के परिंडे लगाए। व्यापार संघ के महामंत्री कैलाश स्वामी ने बताया कि यह कार्य बोलता बालाजी धाम के पुजारी सुनील तिवाड़ी के नेतृत्व में शुरू किया गया।
इस पुण्य कार्य में व्यापार संघ अध्यक्ष दयाल सिंह शेखावत, संस्थापक राधेश्याम पारीक, कार्यकारी अध्यक्ष हरिराम मील, स्टेशन रोड व्यापार संघ अध्यक्ष चौधरी जसवीर भूकर, राणीसती रोड व्यापार संघ अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पीपराली रोड व्यापार संघ महामंत्री गिरीशंकर शर्मा, मुख्य संरक्षक मदन प्रकाश मावलिया, उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्रिहन, सांवरमल शर्मा, नृसिंह शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
मातृशक्ति की ओर से अनीता सैनी, पूजा शर्मा, रेणू सैनी, निशा गोस्वामी, नेहा सैनी, मनीषा सैनी, पलक सैनी, गायत्री कुमावत, अंजना कुमावत, रितिका, सपना, जयति, खुशी और कर्मा ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Comments are closed.