ओलम्पियाड परीक्षा में केशवानन्द के 27 विद्यार्थीयों ने नेशनल रैंक हासिल की…

जी.के ओलंपियाड में जलेन्द्र कस्वा ने दूसरी रैंक, डिजिटल टैबलेट व नकद पुरस्कार जीता

सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के 27 विद्यार्थीयों ने ओलम्पियाड परीक्षा में नेशनल रैंक हासिल की। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने बताया कि जी.के ओलम्यिड परीक्षा में जलेन्द्र कस्वा में नेशनल में द्वितीय रैंक हासिल कर डिजीटल टेबलेट व नगद पुरस्कार जीता। नेशनल टॉप 10 में संस्थान के 4 विद्यार्थी मनीष विश्नोई ने 8वीं नेशनल रैंक, जीतू िंसंह ने 8वीं नेशनल रैंक, रोनक कुमार ने 9वीं रैंक पर रहे व 27 विद्यार्थी नेशनल में टॉप 100 में जगह बनाई। वहीं सांइस ओलम्पियाड में 7 विद्यार्थीयों ने स्टेट टॉप 100 में जगह बनाई। इंग्लिश ओलम्पियाड में सभी विद्यार्थी जोन रैंक में टॉप 250 में जगह बनाई। जी.के ओलम्पियाड में जलेन्द्र कस्वा ने नेशनल में दूसरी रैंक हासिल करने पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका सहित प्रबंधन सदस्यों एवं स्टाफ ने बधाई प्रेषित की।

Comments are closed.