AUTO EXPO 2023: ऑटो एक्सपो कम होम डेकोर का भव्य शुभारंभ शुक्रवार शाम को, सीकर में पहली बार हो रहा है आयोजन

सीकर में पहली बार ऑटो एक्सपो कम होम डेकोर एग्जीबिशन का आयोजन पुलिस लाईन के पीछे एसके स्कूल खेल मैदान नम्बर 2 में होने जा रहा है. जिसका भव्य शुभारंभ 17 मार्च शुक्रवार को शाम 5 बजे होगा.

शेखावाटी अब तक चैनल लेकर आया है सीकर में पहली बार ऑटो एक्सपो कम होम डेकोर एग्जीबिशन ! जिसे लेकर शहर के लोग काफी उत्सुक है, वहीं इसमें भाग लेने वाली ऑटो कम्पनियां और अन्य सेक्टर के लोग भी इंतजार में है.

सीकर में पुलिस लाईन के पीछे स्थित एसके स्कूल खेल मैदान नम्बर 2 में 17 मार्च से 19 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले इस ऑटो एक्सपो में सभी बड़ी फोर व्हीलर, टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कम्पनियां पार्टिसिपेट करेंगी.
एक्सपो का भव्य शुभारंभ लाईव म्यूजिक बैण्ड की प्रस्तुतियों के साथ होगा.

इसके साथ ही एक्सपो में होम डेकोर, रियल एस्टेट, होम फर्निषिंग, मिनी मार्ट, हाईजीन फूड कोर्ट, और अट्रैक्टिव गैमिंग जोन होगा. साथ ही सोलर प्लांट, मोड्यूलर किचन, इंटीरियर डिजाईनर, इलेक्ट्रोनिक्स के शानदार घरेलु आईटम, शीशम का शानदार कार्विंग फर्निचर, ग्लास वर्क की बड़ी स्टॉल, टाईल्स के ब्लॉक आकर्षण का केन्द्र रहेंगी. इसके साथ ही फूड कोर्ट में साउथ इंडियन, चायनीज, तुर्किश आईसक्रीम, मॉकटेल, पंजाबी तड़का, बैकरी आईटम की बड़ी रेंज उपलब्ध रहेगी.एक्सपो में सीकर में फोर व्हीलर, टू व्हीलर कम्पनियां यहां पर अपने लेटेस्ट मॉडल ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारेगी. इसके साथ ही यहां आने वाले शहरवासियों के लिए बड़ा मनोरंजन, गैमिंग जोन, फूड कोर्ट आदि लगाया जाएगा, जिसमें कई ऐसे गैम्स होंगे जो पहली बार सीकर की जनता को देखने को मिलेंगे. पूरा सीकर इस ऑटो एक्सपो को देखने के लिए बेताबी से इंतजार कर रहा है. सीकर में पहली बार ऑटो एक्सपो कम होम डेकोर का आयोजन किया जा रहा है, लोगों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है.एक्सपो की भव्य ओपनिंग 17 मार्च शुक्रवार को शाम 5 बजे विषिष्ट अतिथियों के द्वारा की जाएगी. जिसमें फोर व्हीलर कम्पनियों के नए मॉडल की भव्य लॉंचिंग भी की जाएगी, 17 मार्च को लाइव म्यूजिक बैण्ड का विषेष आकर्षण होगा.एक्सपो में फोर व्हीलर, टू व्हीलर, इलेक्ट्रीक व्हीकल के साथ-साथ होम डेकोर के सभी आइटम एक ही जगह देखने को मिलेंगे, जहां पर बुकिंग, फायनेंस, डिलीवरी की सुविधा भी एक ही स्थान पर मिलेगी. 

Comments are closed.