CLC : नवसत्र 2023-24 की शुरूआत के साथ प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

9 फरवरी से केवीएम स्कूल, एनडीए, कक्षा 6 से 10 तक प्री-फाउंडेशन तथा कक्षा 10 व 12 के लिए टू इन वन बैच शुरू किए जा चुके हैं.

सीएलसी में गुरुवार को नवसत्र 2023-24 का शुभारंभ किया गया. नवसत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने बताया कि 9 फरवरी से केवीएम स्कूल, एनडीए, कक्षा 6 से 10 तक प्री-फाउंडेशन तथा कक्षा 10 व 12 के लिए टू इन वन बैच शुरू किए जा चुके हैं.

नवसत्र में शुरू होने वाले बैच के बारे में जानकारी देते हुए चौधरी ने बताया कि पहला बैच 9 फरवरी से शुरू हुआ है तथा अगला बैच 20 मार्च को शुरू होगा. टू इन वन बैच के बारे में विस्तार से बताते हुए चौधरी ने कहा कि 2024 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले वे छात्र जिनकी 9वीं और 11वीं कक्षा की तैयारी अच्छे सी नहीं हो पाई उनके लिए सीएलसी ने विशेष टू इन वन बैच शुरू किया है, जिसमें कक्षा 10 के छात्रों को 9वीं व 10वीं का पाठ्यक्रम तथा कक्षा 12 के छात्रों को 11वीं व 12वीं का पाठ्यक्रम एक ही वर्ष में पूरा करवाया जाएगा.

चौधरी ने कहा कि सुनहरे भविष्य के लिए शुरुआत जितनी जल्दी हो उतना ही बेहतर है अतः जागरूक अभिभावक एवं विद्यार्थी संस्था में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके या संस्था की वेबसाइट से प्रवेश से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

Comments are closed.