DYFI का 16वां राज्य सम्मेलन आयोजित, 40 सदस्यीय कमेटी का गठन
सौरभ जानू अध्यक्ष और किशोर मांडोता महासचिव चुने गए...
भारत की जनवादी नौजवान सभा का 16वां राज्य सम्मेलन शिक्षक भवन सीकर में आयोजित हुआ। सम्मेलन में 40 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया जिसमे अध्यक्ष सौरभ जानू और किशोर मांडोता महासचिव चुने गए।
सम्मेलन के दूसरे दिन DYFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद ए ए रहीम ने संबोधित करते हुए हुए कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगारी और महंगाई नौजवानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है जिसको दूर करने के लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा । नौजवानों को जाति और धर्म की लड़ाई से ऊपर उठकर स्थाई रोजगार के लड़ने की आवश्यकता है। अध्यक्षता बी लाल कुरैशी, सत्यजीत भींचर , हेमलता शर्मा ने की , संचालन सुंदर बेनीवाल , मोहन लोरा ने की । सम्मेलन में नई कार्यकारिणी ने 12 सदस्यीय सचिव मंडल का चुनाव किया जिसमे सौरभ जानू अध्यक्ष,किशोर मांडोता महासचिव, रितांश आजाद कोषाध्यक्ष, संदीप जीनगर , देवीलाल , अजीत पूनिया , गोपाल सैनी आदि उपाध्यक्ष, सुभाष जाखड़, रामप्रताप , नरसिंह बराड़ा, रचना सैनी आदि संयुक्त सचिव चुने गए। जबकि कार्यकारिणी में सुमित आर्य , रवि मालिया , वेद मक्कासर , सतपाल प्रजापत, सुरेंद्र भाटी, दीनदयाल , झाबर राड, सत्यजीत भींचर, पंकज गुर्जर, किशोर सैनी, गोपाल सैनी, भागीरथ बुगलिया, मनोज स्वामी , विक्रम यादव , रोशन हाड़ात , महिपाल चारण, सुरेश , नरेंद्र ढाका , रचना , डिंपल अनुपम , सुनीता सैनी, पूजा नायक , ओमप्रकाश डालमांस पंकज डोगीवाल, योगेश कटारिया आदि चुने गए।
Comments are closed.