JEE Main 2023 में प्रिंस का परचम: 34 विद्यार्थियों ने हासिल किए 99 परसेंटाइल से अधिक अंक

Sikar News: नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा घोषित जेईई मेन -2023 रिजल्ट में सीकर स्थित जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. पीसीपी, प्रिंस के 34 विद्यार्थियों ने 99.00 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किये है. पीसीपी के 16 विद्यार्थियों ने 99.50 परसेंटाइल से अधिक अंक जबकि 70 विद्यार्थियों ने 98.00 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किये है. रिषभ डोटासरा एवं नवदीप ने फिजिक्स विषय में 100 परसेंटाइल अंक हासिल किये हैं.

चयनित विद्यार्थियों का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान

पीसीपी के रिषिराज सिंह शेखावत ने कक्षा 12वीं के साथ 99.85 परसेंटाइल, अमन प्रकाश भाई भार्गव ने 99.81, जयेश चौधरी ने कक्षा 12वीं के साथ 99.81, अक्ष सिहाग ने कक्षा 12वीं के साथ 99.77, प्रिंसी मंत्री ने 12वीं के साथ 99.71, समीर चौधरी ने 12वीं के साथ 99.72, हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने 12वीं के साथ 99.70, देवेश कुमार ने 99.69, नीतीश चौधरी ने 99.66, नवीन पाटीदार ने 99.65, आराध्य जैन ने 99.62, रिषभ डोटासरा ने 99.61, नवदीप ने 99.59, युवराज सिंह ने 99.53, आर्यन पचौरी ने 99.51, निखिल कुमार ने 99.50, दक्ष जैन ने 99.49, मनीष ने 99.43, आयुषी बजाज ने 99.36, राहुल चौधरी ने 99.33, निखिल ने 99.30, मनीष मुण्डेल ने 99.28, सौरभ बंसल ने 99.27, प्रिंस ने 99.22, सुमित जांगिड़ ने 99.16, निखिल सोनी ने 12वीं के साथ 99.12, युष्मिता बिसु, हर्षित स्वामी, आर्या व भुपेन्द्र जांगिड़  ने 99.07, राकेश ढखरवाल ने 99.06, तसिक मिड्डा ने 99.02, अनीशा ने 99.01 एवं कशीश गर्ग ने 99.00 परसेंटाइल हासिल किये हैं.

इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों सम्मान समारोह आयोजित किया गया. संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड डा. राकेश रूहेला, डी.आर. सारण एवं प्रबंध निदेशक ओंकार मूण्ड ने चयनित विद्यार्थियों का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया. मिठाईयां बांटी गई एवं शानदार आतिशबाजी की गई. 

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

Comments are closed.