Jhunjhunu: विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Rajasthan स्काउट गाइड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित स्काउट्स गाइड्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

झुंझुनू: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस सप्ताह के अंतर्गत राजस्थानी इंग्लिश एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस को लेकर निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित स्काउट्स गाइड्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.  निबंध प्रतियोगिता में 43 छात्र-छात्राओं एवं चित्रकला प्रतियोगिता में 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. राजस्थानी इंग्लिश एकेडमी विद्यालय के निदेशक नीरज शर्मा एवं प्रधानाचार्य  मंजू शर्मा का विशेष योगदान रहा. इस अवसर पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा प्रतियोगिताओं के संचालन में सूर्यकांत शर्मा, सुनील सैनी ममता शर्मा, दिनेश कुमार आदि ने विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण योगदान दिया. क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के मुख्य समारोह में इन प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. 

मुख्य समारोह बीड़ वन क्षेत्र में उप वन संरक्षक राजेंद्र कुमार हुड्डा के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा. जिसमें विभिन्न संस्थाओं के छात्र छात्राओं सहित स्काउट्स एवं गाइड्स उपस्थित रहेंगे. सी.ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर झुंझुनू जिले में गर्मी को देखते हुए ग्रीष्म काल में परिंडा लगाओ अभियान का शुभारंभ विश्व पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रेल को किया जाएगा एवं पूरे जिले में 21000 परिंडे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

Comments are closed.