LDC की नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, रुपए लौटाने को कहा तो दी जान से मारने की धमकी

सीकर के नीमकाथाना इलाके में सरकरी नौकरी की तैयारी कर रहें युवक से एलडीसी की नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है. अब ठग रूपए लौटाने से मना कर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

सीकर के नीमकाथाना इलाके में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवक से एलडीसी की नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने रूपए लौटाने से मना कर दिया और परिवार को मारने की धमकी दे रहा है. नीमकाथाना कोतवाली पुलिस मे मामला दर्ज किया गया है.

नीमकाथाना पुलिस को सुनील कुमार ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. वह पांच बहनों का इकलौता भाई है. सुनील ने बताया कि कुछ महीनों पहले वह राजधानी जयपुर में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान उसके गांव के ही रहने वाले मंजीत ने सुनील की मुलाकात गौरव शर्मा नाम के युवक से सिंधी कैंप बस स्टैंड पर करवाई.

सुनील ने कहा कि गौरव ने एलडीसी की पोस्ट पर नौकरी लगवाने को कहा. जिसके बदले में 8 लाख रूपए लगेंगे. बेरोजगार होने के कारण सुनील गौरव की बातों में आ गया और उसने यह बात अपने घर वालों को बताई

इसके बाद 20 फरवरी को गौरव अपने दो साथी नितिन और राहुल मीणा के साथ सुनील के घर पर आया और नौकरी लगवाने के लिए रुपए मांगे. लेकिन सुनील के परिवार वालों ने रुपए चुकाने के लिए थोड़ा टाइम मांगा. 1 मार्च को गौरव और उसके दोनों साथी नितिन, राहुल वापस सुनील के घर पर आए. यहां सुनील के परिवार वालों ने 4.51 लाख रुपए नगद दे दिए

गौरव ने सुनील को कहा कि 3 महीने में उसकी नौकरी लग जाएगी. इस दौरान कुछ खाली कागजों पर सुनील के साइन भी करवा लिए. ऐसे में बचे हुए रुपए 3.49 लाख रुपए सुनील के घर वालों ने 31 मई को चुका दिए. 3 महीने बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी.

सुनील ने गौरव और उसके दोनों साथियों से कांटेक्ट किया तो पहले तो तीनों जल्द ही नौकरी लगवाने की बात करते रहे. लेकिन 1 सितंबर को उन्होंने नौकरी लगवाने से मना कर दिया और कहा कि सुनील के दिए हुए रुपए भी वापस नहीं देंगे और पूरे परिवार को जान से मार देंगे. फिलहाल नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है . 

Comments are closed.