Music Therapy: सीएलसी में छात्रों के लिए म्यूजिक थैरेपी का आयोजन

CLC Sikar:

छात्रों के लिए म्यूजिक थैरेपी: सीएलसी के विजय ग्राउंड में छात्रों को तनावमुक्त रहने व नई ऊर्जा का संचार करने के लिए म्यूजिक थेरेपी का आयोजन किया गया. सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत किवाड़ा धाम, टोंक के प्रसिद्ध संत एवं भजन गायक प्रकाश दास महाराज ने राष्ट्रगान के साथ की. इसके बाद देशभक्ति से ओतप्रोत एवं भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई. चौधरी ने कहा कि सीएलसी का लक्ष्य बच्चों को सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि आदर्श नागरिक बनकर देश निर्माण में अपना योगदान दे एक ऐसा इंसान बनाना है.

सीएलसी निदेशक व स्टाफ ने किया अतिथियों का स्वागत

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान जैसा सोचता है उसके तन मन एवं मस्तिष्क पर वैसा ही असर पड़ता है, इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचते हुए खुद को ऊर्जावान बनाए तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जाएं. सुमेधानंद जी ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम के जीवन का उदाहरण देते हुए छात्रों को सकारात्मक सोचने, अच्छा करने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.

प्रकाश दास महाराज ने कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ की

कार्यक्रम में महंत कृपालु महाराज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से भारत के कोने कोने में गया हूं और एक बात मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सीएलसी जैसा सकारात्मक एवं ऊर्जावान माहौल मैंने कहीं भी नहीं देखा इसलिए आप खुशकिस्मत हैं कि सीएलसी जैसे संस्थान में आपको पढ़ने का अवसर मिला है.महंत ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में मन बड़ा चंचल होता है और लक्ष्य से भटकाने वाली बहुत सारी चीजें आपके मार्ग में आएंगी लेकिन  मन पर पूर्ण नियंत्रण रखते हुए  लक्ष्य से नहीं भटकना है और हर हाल में मंजिल को प्राप्त करना है.

कार्यक्रम में बुधगिरी मढ़ी महंत दिनेश गिरी महाराज व अयोध्या के नागा अखाड़े से दीक्षित बाबा बलबीर दास नागा ने भी शिरकत की. सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने म्यूजिक थेरेपी के माध्यम से छात्रों के मोटिवेशन के लिए पधारे संतो व अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार प्रकट किया. इस दौरान सीएलसी सीओओ व सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल निदेशक समर चौधरी, एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, बाल आयोग के पूर्व सदस्य व वर्तमान में भारतीय रेल परामर्शदात्री समिति, भारत सरकार के सदस्य शिवपाल सिंह ख्यालिया तथा समस्त शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे. 

Comments are closed.