Rajasthan holiday on 11th April: राजस्थान सरकार का बड़ा एलान, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
Rajasthan holiday on 11th April: राजस्थान सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही कल यानी 11 अप्रैल को प्रदेश की सभी संस्थाएं बंद रहेगी.
Public Holiday : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, मुख्यमंत्री गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश प्रस्ताव को दी मंजूरी: प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल 2023 को मनाई जा रही है. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है. प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के मौके पर 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
फॉलो करें: फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम
फॉलो करें: यूट्यूब वेबसाइट
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. अभी तक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश ही दिया जा रहा था. अब पूरे राजस्थान में 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को मजबूत बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया था. उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए थे.

Comments are closed.