RAS प्री-2024 परीक्षा में पेपर लीक विवाद, 9 अभ्यर्थियों ने किया बहिष्कार…
नवलगढ़ के परीक्षा केंद्र पर खुला मिला प्रश्न पत्र का लिफाफा, जिला प्रशासन से की गई शिकायत
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्री-2024 परीक्षा रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच आयोजित हुई। झुंझुनूं के नवलगढ़ में स्थित एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र का लिफाफा पहले से खुला मिलने के कारण विवाद खड़ा हो गया। इस स्थिति से नाराज 9 अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और जिला प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई। परीक्षा केंद्र पर कुल 24 अभ्यर्थियों की व्यवस्था थी, लेकिन केवल 10 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे थे। लिफाफा खुला होने की स्थिति पर कोई आधिकारिक लिखित स्पष्टीकरण नहीं मिलने के कारण नाराज परीक्षार्थियों ने परीक्षा से दूरी बना ली।
इसके अलावा, परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर एंट्री को लेकर विवाद हुआ। कुछ अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज होने के बावजूद प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे कई केंद्रों पर हंगामा भी हुआ। कोटा में एक महिला अभ्यर्थी को देर से पहुंचने के कारण प्रवेश से वंचित कर दिया गया, जिससे वह भावुक हो गई। इसी तरह, कोटपूतली और जयपुर में भी ट्रैफिक जाम के कारण कई अभ्यर्थी देर से पहुंचे और परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। उधर, RPSC ने परीक्षा समाप्त होने के 5 घंटे के भीतर मॉडल आंसर-की जारी कर दी, जिससे अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकें और आपत्ति दर्ज करा सकें।
Comments are closed.