RBSE 12th Result 2023: विज्ञान व वाणिज्य संकाय का रिजल्‍ट घोषित, विद्याश्रम ने फिर लहराया परचम

सीकर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित विज्ञान व वाणिज्य संकाय में विद्याश्रम स्कूल, सीकर का ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम रहा. सस्था निदेशक  मंजू लाटा ने बताया कि वाणिज्य वर्ग की छात्रा नंदिनी सोनी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.

वहीं हार्दिक जालान, नंदिनी सोनी (विज्ञान), हमाद अहमद, डिम्पल जैन अदिति चौहान, माधुरी श्रीवास्तव, मुस्कान सोनी, देवांश शर्मा आदि छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था व अभिभावकगणों का नाम रोशन किया व  40 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के परीक्षा परिणाम में चार चाँद लगा दिया.  विद्यार्थियों के साथ स्टॉफ ने मिलकर इस शानदार परिणाम के जश्न का आनंद लिया.

संस्था निदेशक मंजू लाटा, सी. ई. ओ. राधिका शर्मा, प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा, एकेडमी हैड विजय माथुर, प्रशासक विशाल पारीक ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकगणों को माला व साफा पहनाकर यादगार के तौर पर मौमेंटो भेट करते हुए तिलकार्चन कर सम्मानित किया. संस्था निदेशक ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर दिपंकर शर्मा, मनोज तिवाडी, मुकेश जैन, अभिषेक शर्मा, अभिजीत स्यामसहायका, चितरंजन सिंह, रितिक शर्मा, बृजेश माथुर, विवेक माथुर, पायल शुक्ला, सरिता टेलर, चंदा शर्मा, अल्का माथुर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा. 

Comments are closed.