RBSE Exam: बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत केशवानन्द की डिम्पल से, जिलें में मात्र एक छात्रा है मनाविज्ञान की
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं की शुरूआत हो गई है. सीकर जिलें में मनोविज्ञान विषय केवल एकमात्र केशवानन्द में ही संचालित है और उसमें भी जिले में मात्र एक छात्रा प्रवेशित है.
एनएच 52 स्थित केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर की मनोविज्ञान विषय की जिले की इकलौती छात्रा डिम्पल कंवर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत हुई. इस छात्रा के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किरडोली, धोद को परीक्षा केन्द्र बनाया गया.
संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि जिलें में मनोविज्ञान (चेलबीवसवहल) विषय केवल एकमात्र केशवानन्द संस्थान में ही संचालित है और उसमें भी जिले में मात्र एक छात्रा प्रवेशित है. इस तरह डिम्पल कंवर को माशिबो अजमेर की परीक्षाओं का जिले में शुरूआत करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है. सीकर जिले के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी विषय में एक ही छात्र परीक्षा दे रहा है. पहली परीक्षा के अवसर पर प्रधानाचार्य सहित प्रबंधन सदस्यों ने सभी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले परिक्षार्थीयों को शुभकामनाए प्रेषित की.
Comments are closed.