UGC NET 2023: यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी, अप्लीकेशन फीस 275 से 1100 रुपये
यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए 17 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. कैंडिडेट्स एप्लीकेशन में सुधार 19 और 20 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने वाली है. वे कैंडिडटे्स जिन्होंने किसी वजह से अब तक अप्लाई न किया हो वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है.
कैंडिडेट्स जो यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते हों, यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें. परीक्षा के लिए फीस भरने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2023 है. फीस क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से ही जमा की जा सकती है.
आवेदन शुल्क:
-
जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1100 रुपये
-
ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये
-
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 275 रुपये
Comments are closed.